Motivational story:अगर आप परीक्षा दे देकर फेल होकर परेशान हैं तो आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण की सक्सेस स्टोरी जरूर पढ़ें
![]() |
IAS OFFICER AWANISH SHARAN, Matric 3rd division become an IAS, आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण |
आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण: बार-बार परीक्षा में फेल होने वालों के लिए आईएएस अधिकारी का मोटिवेशनल ट्वीट, अगर आप भी परीक्षा में कई बार फेल होने के बाद परेशान हैं तो यह कहानी जरूर पढ़ें।
13 बार फेल हुए, हर बार हौसले को बुलंद किया और फिर बने IAS, धमाल मचा रही है IAS अफसर की प्रेरणादायक कहानी। पोस्ट के अंत में एक बहुत अच्छी सुझाव दी गई है आप उसे जरूर पढ़ें उम्मीद है यह पढ़कर आपको एक जबरदस्त मोटिवेशन मिलेगी।
Inspiring story of Awanish Sharan,IAS who failed Thirteen Times:यह कहानी एक आईएस की है जिन्होंने मैट्रिक में थर्ड डिवीजन किया है एक थर्ड डिवीजन वाला इंसान आईएस बन सकता है और हम जैसे कई लोग हैं जो मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर चुके हैं। अगर थर्ड डिवीजन वाला इंसान आईएस बन सकता है तो हम लोग क्यों नहीं।
जी हां हम लोग बात कर रहे हैं अवनीश शरण (Awanish Sharan) के बारे में जो अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ में आई एस के पद पर हैं। वे 2009 बैच के आईएएस अधिकारी है जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ कैडेट में पोस्टेड हैं। आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने हाल फिलहल में ट्विटर पर अपनी मार्कशीट शेयर की है। उन्होंने सभी छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा है कि हमें कभी भी हताश निराश नहीं होनी चाहिए मैट्रिक इंटर के अंक कभी भी असफलता का कारण नहीं बनता है।
Note:ज्यादातर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छे नंबर के साथ पास होकर बड़ा अधिकारी बने परंतु आईएएस ऑफिसर अपनी शरण में अपने मार्कशीट शेयर करके यह बताया है कि बड़ा अधिकारी बनने के लिए बहुत अच्छे अंक आना जरूरी नहीं है अगर आप पहले कमजोर छात्र रह चुके हैं तो यह जरूरी नहीं है कि जिंदगी में आप बड़ी मुकाम हासिल नहीं कर सकते। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण की कहानी सुनकर आपको यह सारी बातें सच लगेंगी। सीबीएसई परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर 10वीं की मार्कशीट शेयर की है जिसके बाद से वह सुर्खियों में हैं।
10वीं में थर्ड डिवीजन फिर भी IAS बने अवनीश शरण, जानिए इनकी कहानी, success story of IAS officer Awanish Sharan
UPSC Success Story 3rd Division Became an IAS: कुछ दिन पहले ही सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए हैं। इस बार की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली है। लगभग सभी टॉप पर लड़कियां ही है। इस प्रकार कुछ लड़कों में चिंता का माहौल बना हुआ है। कुछ लड़कों के कम मार्क्स आने पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। यही कारण रहा कि छत्तीसगढ़ का डेट में वर्तमान आईएएस ऑफिसर अपनी शरण ने अपने ओरिजिनल मार्कशीट शेयर करके उन तमाम छात्र- छात्राओं को मोटिवेट करते हुए यह संदेश दिया कि कम मार्क्स आने पर आप कतई परेशान ना हो। कम मार्क्स कभी भी असफलता का कारण नहीं बनती है। आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने कहा कि अगर आपके पास कुछ बनने की लगन, दृढ़ संकल्प और मेहनत करने की क्षमता है तो आप किसी भी स्टेज से उठकर एक अच्छे इंसान बन सकते हैं और अपना नाम रोशन कर सकते हैं। वास्तव में आईएएस ऑफिसर अपनी शरण एक सच्चे मोटीवेटर हैं जिन्होंने सभी छात्रों को मोटिवेट किया है। उन्होंने जब ट्वीट किया तो उनके काफी रिट्वीट हुए और आज लाखों में रिट्वीट पहुंचने लगे हैं सभी कोई उन्हें बहुत बधाई दे रहे हैं। कई छात्रों में काफी जोश दिखाई पड़ रहा है। सभी छात्र-छात्राओं और माता पिता को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण को धन्यवाद देना चाहिए।
10वीं में 44 और 12वीं में 65% से हुए थे पास, IAS अधिकारी अवनीश शरण ने मार्कशीट दिखा कर छात्रों को किया मोटिवेट
अवनीश शरण: अपनी पोस्ट में बताया कि 10वीं में उन्हें केवल 44.7 नंबर मिले थे। इसके बाद 12वीं में उन्हें 65 प्रतिशत और ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत नंबर मिले। ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठना शुरू किया। लेकिन वे कई परीक्षा में फेल होते रहे। वे कई बार CDS की परीक्षा में फेल हुए। इसके बाद CPF के एग्जाम में भी असफल रहे। वे राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 10 से ज्यादा बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल हुए। इसे कहते हैं अपने आप पर भरोसा करना।
हाल ही में मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन तक के मार्कशीट शेयर की आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण
![]() |
Abnish Sharan 10th, 12th, Graduation marks sheet, shared on telegram, He failed many times in competition exams but succeed at last, motivation by Awanish Sharan. |
IAS officer Awanish Sharan: आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 10वीं की मार्कशीट शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि यह मेरी 10वीं की मार्कशीट है। उनकी मार्कशीट देखकर पता चलता है कि उन्होंने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड से 10वीं पास की थी। वहीं उन्हें परीक्षा में 700 में से 314 अंक प्राप्त हुए थे। उनके पोस्ट करते थे उनके मार्क्स से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे सभी छात्र उनसे काफी प्रेरित हो रहे हैं और जिंदगी में बेहतर करने का इंस्पिरेशन ले रहे हैं। थर्ड डिवीजन हासिल करने के बावजूद भी उन्होंने आज जो मुकाम हासिल किया है, वो सबके लिए प्रेरणादायक है।
Reaction on his twit IAS officer Awanish Sharan:एक एक छात्र लिखते हैं "सर डिग्री तो सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है और कुछ नहीं।" एक लड़की ने लिखा है कि सर आप विश्वास नहीं करेंगे, मुझे भी 314 अंक प्राप्त हुए थे, मगर मैंने अपनी यूपीएससी की तैयारी छोड़ दी। आपके मार्क्स देखकर मैं काफी प्रभावित हुई। मैं फिर से तैयारी करूंगी। एक छात्र उनके पोस्ट से इंस्पायर होकर लिखते हैं कि नई शुरुआत कहीं से भी हो सकती है।
आईएएस ऑफीसर अवनीश शरण वास्तव में असली मोटीवेटर हैं जिन्होंने सभी छात्रों को यह संदेश दिया है कि इस प्रकार मेहनत करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
स्कूल से लेकर कॉलेज तक पढ़ाई में औसत रहने वाला लड़का एक दिन आईएएस अफसर बन जाएगा शायद उनके मां बाप ने कभी सोचा भी नहीं होगा। आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने बताया कि वह राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 10 बार फेल हो चुके हैं। उन्होंने अपने ख्वाब को मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प के द्वारा सच कर दिखाया और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा( UPSC civil services exams) में प्रथम प्रयास में साक्षात्कार निकाला और दूसरे प्रयास में AIR 77 प्राप्त किया और आईएएस अधिकारी बने।
छत्तीसगढ़ में तैनात हैं आईएस अवनीश शरण
अपनी मेहनत लगन और दृढ इच्छाशक्ति से प्रशासनिक अधिकारी बनने वाले अफसर का नाम IAS अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) है। वे छत्तीसगढ़ राज्य में तैनात हैं और 2009 बैच के IAS अधिकारी हैं। वे अक्सर कई प्रेरणादायक पोस्ट ट्वीट करते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो पोस्ट शेयर की है, उससे देश के करोड़ों युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है
Believe in yourself, Awanish Sharan
उनका कहना है कि छात्र तीन से चार परीक्षा देने के बाद हताश निराश हो जाते हैं जबकि ऑफिसर अपनी शरण ने कहा कि वे खुद 13 बार फेल हुए फिर भी हताश निराश नहीं हुए उनका मानना है कि अगर आपके पास दिल संकल्प लगन और मेहनत करने की क्षमता है तो आप किसी भी समय अपने भविष्य को बदल सकते हैं उनका मानना है कि हमें भविष्य के भरोसे नहीं बैठना चाहिए। उन्होंने काफी संघर्ष किए और आखिरकार उनकी मेहनत और लगन काम आई, जिससे वे IAS अधिकारी बनने में कामयाब रहे।
आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण की कहानी से सीख
मैट्रिक परीक्षा में 3rd डिवीजन से पास करने वाले आईएएस ऑफिसर अपनी शरण की कहानी से हमें यही प्रेरणा मिलती है कि हमें अपने आप पर पूरा भरोसा रखना चाहिए। मन में दृढ़ संकल्प लगन और मेहनत से हम किसी भी समय अपने भविष्य को बदल सकते हैं। कहा जाता है हमें कभी भी भविष्य की भरोसे नहीं बैठना चाहिए। इंग्लिश में एक बहुत अच्छी कहावत है " Don't wait for the moment take the moment and make it perfect" अर्थात हमें कभी भी समय का इंतजार नहीं करना चाहिए चाहे समय कितना भी खराब चल रहा हो, अपनी मेहनत और लगन से अपने आने वाले कल को बदल सकते हैं।
अगर मेरी यह पोस्ट आप लोगों को पसंद आई हो तो अपने दोस्तों और परिवारों को जरूर भेजें ताकि वह लोग भी इस कहानी से प्रेरित होकर जीवन में बेहतर मुकाम हासिल कर सके।जय हिन्द!
This is very motivational news. We should do as he did. We must believe in ourselves.Thanks
जवाब देंहटाएंVery motivational story
जवाब देंहटाएं