बिहार बोर्ड d.el.ed ऑनलाइन एप्लीकेशन 2022-24, biharboardonline
![]() |
Bihar board d.el.ed online Application last date, Online admission in d.el.ed bseb patna |
बिहार बोर्ड ऑनलाइन d.el.ed ऑनलाइन अप्लाई: सत्र 2022-24 में भी D.El.Ed ऐडमिशन के लिए Computer Based Entrance Exam का आयोजन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा आयोजन की तैयारी शुरू हो गयी है। अंतिम तिथि तक ऑनलइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।
Last date to apply in Bihar d.el.ed,
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, मेरिट के आधार पर सीधे नामांकन नहीं लिया जाएगा। इससे पहले 2019 में भी परीक्षा के माध्यम से नामांकन की घोषणा की गई थी लेकिन कोरोना के चलते एक बार भी परीक्षा नहीं ली गई। लेकिन इस बार आधिकारिक घोषणा करके कह दिया गया है कि अब नामांकन ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद ही ली जाएगी। इसमें जो भी छात्र आवश्यक अंक प्राप्त करेंगे उन्हें ही नामांकन मिलेगा
Bihar DElEd Admissions 2022-24
उम्मीदवार के लिए ध्यान देने योग्य बात यह है कि पंजीकरण प्रक्रिया केवल बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर ही होगी। इसीलिए आप लगातार बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर बने रहें। जरूरी अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.teacherkitaiyari.blogspot.com पर बने रहे।लगातार अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक से आप मेरे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल पर जुड़कर लगातार अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार d.el.ed 2022 परीक्षा की तिथि
बिहार में डीएलएड में नामांकन के लिए नामांकन पूर्व आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि 22 जुलाई तक बढ़ा दी गई है इसके बाद निश्चित तारीख जारी कर बिहार d.el.ed ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सब कोई 22 जुलाई 2022 तक विद्यालय में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दें।
Bihar DElEd Admissions की आवेदन कैसे करें । Bihar D.El.Ed. Admission 2022-24: बिहार बोर्ड की डीएलएड प्रवेश प्रक्रिया , जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवदेन
यहां पर बताया गया है कि आप किस प्रकार बिहार d.el.ed परीक्षा में भर्ती होने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बिहार डीएलएड परीक्षा 2022- 24 आवेदन ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।
अब होम पेज पर डीएलएड आवेदन की लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें 'डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (फेस टू फेस)' (Diploma in Elementary Education) सेक्शन के तहत `रजिस्ट्रेशन फॉर्म ' के लिंक पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। यहां पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आप अपने जरूरी जानकारी को डालकर फोर्म को सबमिट कर सकते हैं। परीक्षा क तिथि की आधिकारिक घोषणा शिक्षा विभाग के द्वारा फार्म अप्लाई पूरा हो जाने के कुछ दिन बाद की जाएगी।
बिहार d.el.ed ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस
बिहार डीएलएड (D.El.Ed) रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म के आधार पर, बीएसईबी secondary.biharboaronline.com पर फीस जमा करना होगा।
डीएलएड में रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
छात्रों द्वारा फॉर्म भरते समय अगर उसमें कोई त्रुटि हो जाती है तो बिहार बोर्ड उम्मीदवारों की सहायता के लिए उम्मीदवार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074,0612- 2232257,0612-2232239 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां पर आपको फोन के माध्यम से बाकी सभी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।
बिहार मैं नैरोबी मक्खी की तबाही आंख पर बैठने से चली जाती है आंख की रोशनी यहां जाने बचने के उपाय
शिक्षक बनने की योग्यता
बिहार बोर्ड d.el.ed 2021 में एडमिशन के लिए फॉर्म स्टार्ट हो गया है आप अपना फॉर्म भर कर शिक्षक बनने के लिए योग्यता प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको 2 वर्ष का डीएलएड डिप्लोमा करना होगा।
बिहार बोर्ड d.el.ed ऑनलाइन आवेदन, बिहार बोर्ड d.el.ed, Bihar board Patna, BSEB dled online form 2022-24, Bihar dled online 2022, Bihar D.el.Ed,Bihar board online d.el.ed, d.el.ed, Bihar board d.el.ed.