RRB Group D 4th phase Admit Card Link,आरआरबी ग्रुप डी का ऑफिशल नोटिफिकेशन
RRB Group D Admi Card Released: रेलवे बोर्ड की तरफ से रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी कर दी गई है 17 अगस्त से परीक्षा शुरू की जाएगी और परीक्षा के 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी की जाएगी हालांकि परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी परीक्षा के 10 दिन पहले ही बता दी जाएगी। आप लोग लगातार अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट teacherkitaiyari.co.in पर बने रहें।इस नए पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि रेलवे ग्रुप डी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है। RRB Group D Admit Card Realised Dateजैसा कि सभी छात्राओं को पता है कि ग्रुप डी एग्जाम 17 अगस्त से शुरू होने वाली है तो परीक्षा शुरू होने के करीब 10 से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि और शहर की जानकारी दी जाती है। एडमिट कार्ड का तिथि और शहर जानकारी के लिए लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। पिछले वर्षो की बात करें तो पहले भी अभ्यर्थी के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से एक हफ्ते पहले ही जारी कर दिए गए थे। इस प्रकार इस बार भी परीक्षा तिथि के 10 दिन पहले ही सभी छात्रों को परीक्षा शहर और तिथि भी जानकारी बता दी जाएगी हालांकि एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। आरआरबी ग्रुप डी योग्यता, educational qualification for group D examinationRRB Group D- ग्रुप डी में नौकरी के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है।यदि आपके पास कोई टेक्निकल डिग्री है तो आपको वहां पर 30 से 40% तक का छूट दिया जा सकता है। यदि आप 12वीं जा पोस्ट ग्रेजुएट है तो और भी अच्छा है। हालांकि ग्रुप डी में बाहर भी या पोस्टग्रेजुएट को प्राथमिकता नहीं दी जाती है केवल 10वीं पास होना जरूरी है। RRB Group D exams Syllabus 2022ग्रुप डी परीक्षा का सिलेबस में कुल 100 प्रश्न होते हैं जो सेक्शन वाइज इस प्रकार है। General Science- 25Mathematics- 25 General Intelligence and Reasoning- 30 General Awareness and Current Affairs- 20 Total number of questions in group d exam - 100 RRB Group D Age Limitरेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 में परीक्षा देने वाले सभी छात्र एवं छात्रा की उम्र सीमा 18 से 33 के बीच होनी चाहिए।जिनमें ओबीसी तथा एससी एसटी को कुछ छूट दिया गया है। जो भी छात्र ओबीसी कैटेगरी में आते हैं उन्हें 3 साल का एक्स्ट्रा छूट जबकि एससी और एसटी वालों को 5 साल का एक्स्ट्रा छूट दिया जाता है।RRB Group D Exam Dateरेलवे ग्रुप डी का परीक्षा 17 अगस्त 2022 को होने जा रहा है। जैसा कि Railway Group D का एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाने पर आप सभी अपना एडमिट कार्ड नीचे लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर ले।आप सभी अपना एडमिट कार्ड की रेलवे की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।RRB group d exam releted informationExam Date 17 August 2022Age Limit (18 – 33) Years Minimum Qualification 10th Pass Total Student 1 Crore 21 Lakh Total Seat 103769 Total form applied in group d examरेलवे बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत इस बार कुल छात्रों की संख्या एक करोड़ 21 लाख है जिनमें कुल सीट 103769 है| रेलवे परीक्षा देने के लिए आपकी योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए तथा आपकी उम्र सीमा 18 से 33 के बीच होनी चाहिए| तब ही जाकर आप रेलवे परीक्षा में बैठने के योग्य हो जाते हैं| मैं बता दूं रेलवे ग्रुप डी कर के जो छात्र एवं छात्रा सलेक्शन पाते हैं उनकी हैंड सैलेरी अर्थात तनख्वाह 22000 से लेकर 25000 के बीच होती है |
रेलवे ग्रुप डी में कितने पदो पर भर्ती किए जाएंगे, total number of vacancy in group D exam 2022
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 में कुल वैकेंसी की बात करें तो 1,03,739 रिक्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ग्रुप डी में इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- 4, हेल्पर / असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन,
How to Download RRB Railway Group D Admit Card
ग्रुप डी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें:आरआरबी रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2022 के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrb से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। सभी अभ्यर्थी अपना रेलवे आरआरबी ग्रुप डी का प्रवेश 2022 डाउनलोड करने के नीचे दिए गए स्पटे को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले railway की ऑफिशियल वेबसाइट rrb पर जाए
- उसके बाद Homepage पर आप Login करे
- अब login में मांगी गई जानकारी दर्ज करे और सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
- आपके सामने रेलवे भर्ती बोर्ड से जुड़े कई विकल्प आ जाएगा।
- आप एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपको कुछ आवश्यक जानकारी (जैसे ग्रुप डी में फॉर्म भरते समय दिया गया रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के रूप में आप की जन्म तिथि) दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल कर आ जाएगा।
- इसके बाद आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
- भविष्य के लिए अपने एडमिट कार्ड का फोटो स्टेट करवा कर रख ले।
ग्रुप डी परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
Link1>>>ग्रुप डी के 4th फेज का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें ,
RRC Group D Admit Card 2022, rrb group d exam date
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 17 अगस्त 2022 को रेलवे बोर्ड के द्वारा आयोजित किया जाएगा यह परीक्षा रेलवे बोर्ड के द्वारा ही कंडक्ट होता है इस परीक्षा में देश के अंतर्गत करोड़ों विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं सभी छात्र एवं छात्रा का परीक्षा केंद्र अपने होम सिटी से बाहर रहेगा इसलिए आप लोग अपना परीक्षा देने के लिए 2 दिन पहले ही तैयार हो जाए।
Rrb group d admit card, railway group d admit card, group d admit card 2022, group d admit card direct link, admit card railway group d,
Official Website @rrb.nic.in
अंतिम 15 दिन में ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें
अंतिम दिनों में ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें इसके लिए आप इस वेबसाइट www.vinitaacademy.com के माध्यम से कुछ टिप्स को अपनाकर अपना रिजल्ट को बेहतर कर सकते हैं। गूगल पर जाकर विनिता अकैडमी सर्च करके अपना रिजल्ट बेहतर बनाएं।
Thank you very much
जवाब देंहटाएं