सरकारी टीचर बनने की योग्यता, क्वालिफिकेशन, जरूरी डिग्री और अन्य बातें। Primary / middle school teacher kaise bane, Government teacher qualification
Government teacher qualification:- वर्तमान समय में शिक्षा मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग है और अधिकतर छात्र आज शिक्षक बनने की सोच रहे हैं। जो भी छात्र शिक्षक बनने की और कदम बढ़ा चुके हैं तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। यहां पर आप को शिक्षक बनने की पूरी प्रोसेस समझाई गई है। इसीलिए आप पूरी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। अगर आप पोस्ट को अंत तक पर लेते हैं तो शिक्षक बनने से संबंधित आपके सारे जवाब यहां से मिल जाएंगे।
इस पोस्ट में निम्नलिखित बातें बताई गई है।
सरकारी टीचर कौन होते हैं?
सरकारी टीचर कैसे बनें?
प्राइमरी टीचर कैसे बने?
प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT)
पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)
टीचर बनने की योग्यता
सरकारी टीचर बनने की प्रक्रिया
सरकारी टीचर बनने के लिए 12वीं पास करें
ग्रेजुएशन की पूरी पढ़ाई करें
B.ED कोर्स के लिए आवेदन करें
CTET या TET योग्यता
टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?
Government teacher qualification
BTC और D.El.Ed कैसे करें?
BTC और D.El.Ed के बाद क्या करें?
सैलरी
टीचर वैकेंसी कब आती हैं?
साइंस टीचर कैसे बने?
कंप्यूटर टीचर कैसे बने?
स्कूल प्रिंसिपल कैसे बने?
ननकारात्मक विचारों को खत्म करने के लिए जबरदस्त मोटिवेशनल स्टोरी पढ़ें, अपने भरोसा को टूटने ना दें
FAQs
सरकारी टीचर बनने की प्रक्रिया
सरकारी टीचर बनने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
सरकारी टीचर बनने के लिए 12वीं पास करें
अगर आप एक प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो आपके 12वीं पास करनी होगी। अब सवाल आता है कि किस सब्जेक्ट को पसंद करें जिसके सरकारी टीचर बन सकते हैं तो 12वीं में वही सब्जेक्ट चुने जिसमें आपको मन लगता है। जैसे कि अगर आपको गणित लेना है, तो विज्ञान भी लें और पूरी मेहनत कर के पास हो जाएं।
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें
अगर आप एक सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं करने के बाद ग्रेजुएशन करनी होगी। उससे ही आपके लिए टीचर बनने का रास्ता खुलेगा और ग्रेजुएशन में उसी सब्जेक्ट को चुनें जिस सब्जेक्ट में आप रूचि रखते हों। सरकारी टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन विषय का सही चुनाव करें।
B.ED कोर्स के लिए आवेदन करें
जैसे ही छात्र अपनी ग्रेजुएशन अच्छे अंक से पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको BEd कोर्स के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। एक सरकारी टीचर बनने के लिए छात्र के ग्रेजुएशन में 50% अंक होने चाहिए। BEd कंप्लीट कर लेने के बाद आप किसी भी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक टीचर बन सकते हैं और सरकारी स्कूल में पढ़ा सकते हैं। यह कोर्स पहले 1 साल का होता था लेकिन अब इसे 2 साल का कोर्स बना दिया गया है।
CTET या TET योग्यता
सरकारी शिक्षक बनने के लिए आपको सीटेट या टेट होना अनिवार्य है। इसमें दो पेपर पेपर 1 और पेपर 2 होता है। अगर आप प्राथमिक शिक्षक जाने के पथम कक्षा से पांचवीं कक्षा तक तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते तो आप पेपर 1 के लिए तैयारी कीजिए, अगर आप मिडिल क्लास के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं तो आप पेपर 2 के लिए तैयारी कीजिए। अगर आप 1st से 10th क्लास तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं तब आपको दोनों पेपर क्लियर करने होगें।
प्राइमरी टीचर कैसे बने? टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?
अगर आप प्राइमरी स्कूल टीचर बनना चाहते हैं तो इसका निर्णय आपको हायर सेकेंडरी क्लास में ही कर लेना चाहिए। आपको जिस विषय में प्राइमरी टीचर बनना है उस विषय को अच्छा ज्ञान होना बहुत जरूरी है। आप जिस भी विषय का शिक्षक बनना चाहते हैं इंटर में आप उसी विषय का चुनाव करें साथ ही ग्रेजुएशन में भी आप उसी सब्जेक्ट का चुनाव करें।
सरकारी टीचर बनने के लिए आपको हाई स्कूल में अच्छे अंक लाने जरूरी है क्योंकि प्राइमरी टीचर के कोर्स में मेरिट के आधार पर चयन होता है। इसलिए अगर आपके विद्यालय में अच्छे अंक होगें तो आप मेरिट को आसानी से पास कर सकते हैं। वहीं आगे चलकर ग्रेजुएशन में आपके 50% अंक होने जरूरी हैं।
BTC और D.El.Ed कैसे करें?
BTC और D.EI.ED करने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास करना जरूरी है। उसके बाद इसकी ऑनलाइन एप्लीकेशन आउट होती हैं, उसमें आपको आवेदन करना होता है। आवेदन करने पर ग्रेजुएशन के अंक जोड़कर मेरिट बनाई जाती है। इसके बाद आवेदक का इसमें चयन किया जाता है। इसलिए प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपके ग्रेजुएशन में अच्छे मार्क्स होना बहुत जरूरी है, ताकि आप इसमें आवेदन कर सके वह आपका इसमें चयन हो सके।
BTC और D.El.Ed के बाद क्या करें?
जब आप BTCऔर D.El.Ed कर लेते हैं तो उसके बाद आपको TET अथवा CTET परीक्षा में भाग लेना होता है। अगर आप राज्य स्तर पर आवेदन करते हैं तो आप राज्य के किसी भी प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के लिए चयनित हो सकते हैं। वहीं अगर आप राष्ट्रिय स्तर पर आवेदन करते हैं तो आप सेंटर के किसी भी राज्य में प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने के लिए चयनित हो सकते हैं
बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न , Frequently asked questions
सरकारी टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?
अगर आप एक सरकारी स्कूल टीचर बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं करने के बाद ग्रेजुएशन करनी होगी तभी आपका टीचर बनने का रास्ता खुलेगा और ग्रेजुएशन में उसी विषय को चुनें जिस विषय में आप रूचि रखते हों।
सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है?
पे कमीशन की सिफारिशें लागू होने के बाद टीचर की अनुमानित सैलरी इस प्रकार हो सकती है। वर्तमान में टीचर्स का पे स्केल : 9,300 रूपए से लेकर 34,800 रूपए तक तथा साथ ही मे ग्रेड पे 4800 रूपए महीने। सातवे वेतन आयोग के बाद पे स्केल : 29,900 रूपए से 1,04,400 रुपए तथा साथ ही मे ग्रेड पे 14400 रूपए महीने।
सरकारी टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?
सरकारी टीचर बनने के लिए ऐसे कोर्स चुनें।
1. 12वीं पास करे सरकारी टीचर बनने के लिए।
2. अपने मन पसंद सब्जेक्ट पे ध्यान दें।
3. ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करे।
4. B.ED कोर्स के लिए अप्लाई करें।
5. CTET या TET एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें।
आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको सरकारी टीचर कैसे बने से संबंधित जानकारी मिल गई होगी।
सरकारी टीचर कौन होते हैं?
सरकारी टीचर केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किये जाते हैं। इनकी नियुक्ति अलग-अलग कक्षा और विषय के अनुसार होती है।
सरकारी टीचर कैसे बनें?
सरकारी टीचर कैसे बने जानने से पहले यह जानना अनावश्यक हैं कि टीचर को कितने भागों में विभाजित किया है। टीचर को 3 भाग में विभाजित किया गया है जिनकी सूची इस प्रकार हैं।
- प्राइमरी टीचर (PRT)
- प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT)
- पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)
सरकारी शिक्षक का वेतन कितना होता है
वेतन संरचना पे बैंड:9300- 34800/-
प्लस 4200/-ग्रेड पे पे बैंड: 9300- 34800/-
प्लस 4600/- ग्रेड पे पे बैंड: 9300- 34800/-
प्लस 4800/- ग्रेड पे
प्राइमरी टीचर कैसे बने?
प्राइमरी टीचर को गोल्डन टीचर के नाम से भी जाना जाता है। इसका कारण हैं छोटे छोटे बच्चों में मन में उभरते हुए अटपटे सवालों और उनकी कल्पनाओं से जुड़े सवालों को सही उतर के साथ दुविधा को दूर करना। प्राइमरी टीचर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक पढ़ाती हैं। आइए जानते प्राइमरी टीचर कैसे बने।
10+2 में किसी भी स्ट्रीम से 50% अंक से पास करें।
उम्मीदवार की उम्र 18-35 वर्ष की होनी चाहिए।
ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद प्री और प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना होगा ।
एक बार ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप निजी या सरकारी इंस्टीटूशन में टीचर के रूप में काम कर सकते हैं
प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT)
युवा दिमाग को पढ़ाना रोमांचक सफर होता है। इस सफर में एक टीचर युवा दिमाग से निकलते सवालों को सही दिशा के साथ समझाते हैं। इस स्टेज में टीचर को पथप्रदर्शक की उपाधि मिल जाती हैं। यानी उन बच्चों के सपनों को आसमान में उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित कर सही मार्ग-दर्शन करना। TGT हायर प्राइमरी कक्षा तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं। प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT) कैसे बने से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है।
10+2 में किसी भी स्ट्रीम से 50% अंक से पास करें।
अब आपको अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा पूर्ण करनी होगी।
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद BEd का कोर्सेज करना होता हैं।
पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानी सीनियर सेकेंडरी हायर स्कूल टीचर है। एक पोस्टग्रेजुएट टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ BEd की डिग्री भी प्राप्त करनी होगी। सरकारी टीचर बनने के लिए आवेदक को अपने राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी।
PRT
(PRT) के अंदर में आप प्राइमरी स्कूल के बच्चो को पढ़ा सकते है यानी की 1 से 5 वीं क्लास तक पढ़ा सकते है प्राइमरी स्कूल का टीचर बनने के लिए 12 वीं 50% मार्क्स से पास होनी चाहिए इसके बाद आपको ग्रेजुएशन की पढाई कम्पलीट करना होगा या फिर आपके पास नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (Nursery Teacher Training) कोर्स की डिग्री होना चाहिए।
टीचर बनने के लिए कितने परसेंट की आवश्यकता होती है?
अगर आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते है या पहली से पाँचवी के बच्चों को पड़ना चाहते है तब आप प्राइमरी टीचर कहलायेंगे। इसके लिए योग्यता 12th पास के साथ मिनिमम 50% मार्क्स होना जरुरी होता है। किसी भी स्ट्रीम या विषय से आपको 12th पास करनी है उसके बाद आपका बीएड कंपलीट होना चाहिए
Teacher की सैलेरी कितनी होती है?
पीआरटी यानी कि प्राइमरी टीचर का मूल वेतन 35400 रुपए प्रति माह और कुल वेतन 45,647 रुपए प्रति माह है, एक टीजीटी टीचर का मूल वेतन 44900 रुपए प्रति माह और कुल वेतन 56,246 रुपए प्रति माह है, और एक पीजीटी टीचर का मूल वेतन 47600 प्रति माह और कुल वेतन 59,042 रुपए प्रति माह होता है।
टीचर बनने की अधिकतम उम्र कितनी है?
केपीएससी आयु सीमा और आयु में छूट
शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21- 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
टीचर बनने के लिए उम्र क्या होनी चाहिए?
अगर आप PRT teacher बनना चाहते हैं यानी कि प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो जो आपकी मिनिमम उम्र है वह 21 साल होनी चाहिए और आपकी जो मैक्सिमम एज है वह होनी चाहिए 40 साल। यह है जनरल केटेगरी के स्टूडेंट के लिए।
टीचर की नौकरी कैसे मिलती है?
पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानी सीनियर सेकेंडरी हायर स्कूल टीचर है। एक पोस्टग्रेजुएट टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ BEd की डिग्री भी प्राप्त करनी होगी। सरकारी टीचर बनने के लिए आवेदक को अपने राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी